भिवाड़ी ,खैरथल। (राजेश शर्मा संवाददाता)
कोटकासिम एस डी एम कार्यालय में एसीबी की टीम तत्कालीन एस डी एम रामकिशोर मीणा द्वारा रिश्वत माँगने के मामले मे जांच करने पहुंची। यहां पर जैसे ही टीम पहुंची तो एस डी एम कार्यालय मे हड़कंप मच गया। कार्यालय के गेट पर गार्ड को बैठाया गया। सभी कर्मचारियों को अंदर बैठाकर पूछताछ की गई। एसीबी पुलिस महा निर्देशक डॉक्टर रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि तत्कालीन एस डी एम राम किशोर मीणा के खिलाफ ए सी बी को जमीन के एक परिवाद मे फैसला परिवादी के पक्ष मे करने के लिए अपने तीन दलाल ज्ञानी राम बाबा,राजाराम और विक्रम सिंह के मार्फत 12.50 लाख रुपए रिश्वत माँगने की शिकायत मिली थी। एस सी बी ने शिकायत का सत्यापन कराया तो वह सही पाई गई। इसके बाद एस सी बी ने तत्कालीन एस डी एम रामकिशोर मीणा और तीनो दलालों के खिलाफ भ्र्ष्टाचार की धाराओं मे मामला दर्ज किया। और मामले की जांच शुरु की गई थी। मामले मे आगे की कार्यवाही और जांच के लिए ए सी बी की टीम मंगलवार को एस पी एवं जांच अधिकारी परमेश्वर लाल के नेतृत्व मे जांच करने के लिए पहुंची थी। टीम ने मामले से सम्बन्धित सभी पत्रावलियों की गहनता से जांच की है। इस मामले मे अब आगे तत्कालीन एस डी एम रामकिशोर मीणा और उनके तीनो दलालों से पूछताछ की जायेगी। आपको बता दे कि रामकिशोर मीणा फिलहाल बहरोड़ एस डी एम के पद पर कार्यरत है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.