नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को दिल्ली में पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार,अनियमितता व कांग्रेस तथा भाजपा की कार्यशैली को लेकर अपनी बात रखी । सांसद ने कहा लगातार पेपरों के आउट होने,भर्तियों के समय पर नहीं होने व भर्तियों में भ्रष्टाचार को लेकर राजस्थान के बेरोजगार परेशान है । उन्होंने आरोप लगाया कि नेताओंं के फ़ोन टेपिंग और झूठे मुक़दमें दर्ज करने का तोहफा मिला भूपेंद्र यादव को । साँसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की आरपीएससी के वर्तमान अध्यक्ष जब डीजीपी थे तब उन्होंने गहलोत सरकार के संकट के समय विधायकों व साँसदों के फ़ोन टेप किए व झूठे मुक़दमे दर्ज किए । ऐसे में ऐसे व्यक्ति को राजस्थान लोक सेवा आयोगा का अध्यक्ष बन दिया। सांसद ने कहा हाल ही कार्मिको को एसीबी ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया। उसकी तह तक जाए तो अध्यक्ष की भूमिका भी सामने आ सकती है। उन्होंने पूर्व के अध्यक्ष रहे ललित के पंवार, दीपक उप्रेती, सीआर चौधरी, हबीब ख़ाँ गौरान, एम एल कुमावत सहित कई सदस्यों पर आरोप लगाते हुए कहा की उनके कार्यकाल में उनके रिश्तेदारों को अवैध रूप से आरएएस बना दिया गया था। ऐसे में राजस्थान लोक सेवा आयोग की साख बचाने के लिए वर्तमान अध्यक्ष सहित आधा दर्जन पूर्व के अध्यक्षों के कार्यकाल की जाँच सीबीआई से करवाने की ज़रूरत है। जिन्होंने अवैध रूप से अथाह संपति भी अर्जित कर ली|

परिवहन घोटाले के समय भाजपा गायब क्यों हुई – सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की राजस्थान में जिन भाजपा के नेताओं को राजस्थान लोक सेवा आयोग में अचानक अनियमितता नज़र आने लगी वो उस समय क्यों खामोश हो गये जब परिवहन घोटाला हुआ और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरीयावास पर आरोप लगे |
कांग्रेस के साथ भाजपा भी धड़ों में बंटी हुई- सांसद ने कहा कांग्रेस की आपसी गुटबाजी के कारण राजस्थान की सरकार का तंत्र विफल व नाकाम हो गया और कांग्रेस के साथ भाजपा की कई गुटों में बँट गई क्योंकि एक तरफ जहाँ राजस्थान लोक सेवा आयोग में भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा के नेता आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के ही नेता जो राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष भी रहे चुके है वो आरपीएससी को सही बता रहे है ऐसे मे भाजपा का भी अपने नेताओ पर कोई नियंत्रण नहीं है।
यह कहा फ़ोन टेपिंग,कृषि बिलों व लोकसभा को लेकर –
बेनीवाल ने कहा पूर्व में भी गहलोत सरकार ने नेताओ के फ़ोन टेप करवाए और विपक्ष यदि केंद्र पर जासूसी और फ़ोन टेपिंग के आरोप लगा रहा है तो सरकार को तुरन्त विपक्ष की मंशा के अनुरूप प्रकरण की जांच करवानी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके,उन्होंने कहा सदन में महंगाई,पेट्रोल -डीजल के बढ़ते दामो व रोजगार को लेकर विशेष चर्चा करवाने की जरूरत है वही किसानों के हित मे कृषि बिलो को वापिस लेने की जरूरत है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.