जयपुर। राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा आखिरकार पुलिस को गच्चा देने में सफल हो गए और सवेरे जल्दी ही अपने कुछ साथियों के सहित आमागढ़ की पहाड़ियों पर पहुंचे और वहां पर आदिवासी समाज का मत्स्य भगवान का सफेद झंडा आमागढ़ के किले पर पहरा दिया। जब तक पुलिस कुछ समझ पाती, तब तक डॉक्टर किरोडी लाल मीणा अपना काम कर चुके थे ।पुलिस ने डॉ किरोड़ी लाल मीणा और उनके साथियों को मौके से ही हिरासत में लिया और बाद में उन्हें कानून व्यवस्था के मद्देनजर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर विद्याधर नगर थाने पर ले गई ।आपको बता दें कि पुलिस ने सभी लोगों को अंबागढ़ प्रवेश के लिए मना किया था और 1 दिन पूर्व पुलिस ने परेड कर इस बात का संदेश दिया था कि अंबागढ़ में किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। हालांकि डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने पहले ही कह दिया था कि वे लाठी गोली खाएंगे लेकिन अंबागढ़ पर आदिवासी समाज का झंडा जरूर पर लगाएंगे, मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे और उन्होंने अपने इस बात को सच साबित कर दिया । पुलिस महकमे की और खुफिया विभाग की टीम को धत्ता बताते हुए वह सुबह जल्दी ही किले पर पहुंच गए ।जब तक पुलिस को लग रहा था कि वे दिन में इस काम को करेंगे लेकिम पुलिस की तमाम व्यवस्थाओं को आमागढ़ के किले पर सफेद ध्वजा फहरा दी। आपको बता दें कि आज के दिन आदिवासी समाज के कई नेताओं ने अंबागढ़ पहुंचने का आह्वान किया था। इसके मद्देनजर उन्होंने सवेरे ही अपने मुहिम को पूरा कर लिया। दूसरी ओर कांग्रे समृद्धि विधायक रामकेश मीणा अपने साथियों के साथ गांधीनगर स्थित गांधी सर्किल पर धरना देंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.