राजे के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जून लाल मेघवाल, कैलाश चौधरी की तस्वीरों को भी मिला स्थान

राजे समर्थकों की नाराजगी दूर करने का प्रयास

राजे समर्थकों ने फोटो लगाने पर जताई खुशी

जयपुर। राजस्थान में निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को तवज्जो मिली है । 19 अगस्त को भिवाड़ी से शुरू हो रही यात्रा में जो होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश प्रभारी के फोटो लगाए गए हैं। उसके साथ ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की फोटो भी लगाई गई है। लेकिन इस होर्डिंग में पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की फोटो भी लगाई गई है। इन होर्डिंग्स में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॅा. सतीश पूनियां और नेता प्रतिपक्ष के बीच में वसुंधरा राजे की फोटो लगाई गई है। वहीं दूसरी और केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह खिंवसर, केंद्रीय मंत्री अर्जून लाल मेघवाल और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के फोटो लगाए गए है। इससे पूर्व पार्टी मुख्यालय के बाहर लगाए होर्डिंग्स से राजे का फोटो गायब होने को लेकर पार्टी में ही आरोप- प्रत्यारोप के दौर चल रहे थे। राजे समर्थकों ने इसको लेकर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के खिलाफ भी मुहिम छेड़ दी थी। हालांकि पूनियां ने कहा था कि किसका फोटो लगना है और हटना ये निर्णय केंद्रीय नेतृत्व का है। लेकिन वसुंधरा राजे का फोटो हटाने को लेकर पार्टी के नेताओं को विपक्ष के साथ- साथ उनके समर्थकों के विरोध का भी सामना करना पड़ा था। पूर्व में जो होर्डिग्स – पोस्टर लगाए जा रहे थे उनमें पीएम मोदी, जेपी नड्डा और प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया का ही फोटो लगा था। अब जन आशीर्वाद यात्रा पर केंद्रीय मंत्री आ रहे है तो उनकी यात्रा के पोस्टरों में वसुंधरा राजे के साथ- केंद्र में राज्य के तीन मंत्रियों का भी फोटो लगाया गया है। जिससे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जून लाल मेघवाल और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की फोटूओं को भी पार्टी मंच पर स्पेश मिला है। माना जा रहा है कि राजे का फोटो लगने से पार्टी में बढ़ रही गलफहमियां दूर होगी। वहीं उनके समर्थकों में बढ़ रही नाराजगी भी दूर होगी। खैर जो भी हो अब होर्डिग्स में राजे का फोटो लगाने से कम से कम उनके समर्थकों में तो खुशी की लहर है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.