कोटा। ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए बयान के मामले में विप्र सेना के कार्यकर्ताओं ने शांति धारीवाल से मुलाकात की। इस दौरान शांति धारीवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि उनका ब्राह्मण समाज को अपमानित करने का मकसद नहीं था। उनके बयान को काट छांटकर गलत तरीके से वायरल किया गया है। धारीवाल ने कहा कि ब्राह्मण समाज को वह गाइड की तरह मानते हैं। धारीवाल ने कहा कि अगर मेरे शब्दों से किसी की भावनाए आहत हुई है तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। आपको बता दे कि दो दिन पहले धारीवाल ने कोटा में कहा था कि बुद्दि का सारा ठेका ब्राह्राणों ने ही थोड़े ले रखा है। प्रतियोगी परीक्षाओं में बनिए भी तो अव्वल आ रहे है। लेकिन उन्होंने ये भी कहा था कि प्रशासनिक सेवा में वैश्य वर्ग के लोगों का रुझान कम है। धारीवाल के इस बयान को लेकर ब्राह्मण समाज ने नाराजगी जताई थी। आखिर में धारीवाल को ब्राह्मण समाज से माफी मांगनी पड़ी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.