जयपुर । राजस्थान में 6 जिलों में हुए पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों के नतीजों के अनुसार कांग्रेस पार्टी का दबदबा कायम रहा। प्रदेश में पंचायत समिति की 1564 सीटों पर मतदान हुआ है। इसमें 1562 सीटों के ही नतीजे आ चुके है। राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार सभी सीटों पर हुए मतदान की मतगणना भी निष्पक्ष तरीके से की गई है। निर्वाचन विभाग के अनुसार 1564 सीटों में से कांग्रेस ने 670 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं बीजेपी 551, बीएसपी 11, आरएलपी 40, निर्दलीय 290, सीटों पर जीत दर्ज कर चुके है। कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर अपना दबदबा कायम रखा है। जयपुर , दौसा, सवाई माधोपुर जिले में कांग्रेस ने भारी जीत दर्ज की है। वहीं जोधपुर , पाली, सिरोही में भी कांटे की टक्कर रही है। आरएलपी पहली बार चुनाव लड़ी और काफी हद तक सफल रही । निर्दलीयों ने बड़ी शानदार जीत दर्ज की है। निर्दलीय 290 सीटों पर जीते है जो कई प्रधानों का समीकरण बनाएंगे और बिगाड़ेंगे। वहीं जिला परिषद में 200 सीटों पर मतदान हुआ है। इनमें से 5 सीटों पर बीजेपी और 6 सीटों पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। इनमें पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के बेटे और पूर्व विधायक जगत सिंह चुनाव में जीत दर्ज कर चुके है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.