पुलिस और प्रशासन का मानवीय चेहरा भी आया सामने

धौलपुर। धौलपुर के कौलारी थाना क्षेत्र के परौआ गांव की रहने वाली बेटी के प्रयास से मां का अंतिम संस्कार हो सका…इसके लिए बेटी गिरिजा ने भरतपुर की सेवर जेल में हत्या के केस में आजीवन सजा काट रहे पिता को 24 घंटे में पैरोल दिला दी। इसके बाद भारी पुलिस सुरक्षा के बीच मृतका का अंतिम संस्कार किया गया। मृतका की पुत्री और परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। दरअसल 3 सितम्बर को गिरजा की मां का ग्वालियर के निजी अस्पताल में निधन हुआ था। फिर उसने मां के अंतिम संस्कार के लिए बेटी ने धौलपुर जिला प्रशासन के समक्ष पिता को सेवर जेल से पैरोल दिलाने की गुहार लगाई। मां की झुलसी हुई अवस्था में मौत होने के बाद जेल से पिता को पेरौल छुड़ाने के लिए प्रशासन और जेल प्रशासन के चक्कर भी लगाएं। शनिवार सुबह पीड़िता की मांग पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चेतन चौहान ने संज्ञान लेते हुए भरतपुर सेवर जेल अधीक्षक को पत्र लिखा। आखिर 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गिरिजा के पिता को भरतपुर सेवर जेल से पैरोल मिली और उसकी कोशिशों से मां का अंतिम संस्कार हो सका। गिरिजा ने बताया कि 27 जुलाई 2021 को परिवार के लोगों से जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। इसमें आधा दर्जन आरोपियों ने उसकी मां से मारपीट की और आरोपियों ने केरोसिन और पैट्रोल डालकर आग लगा दी। फिर झुलसी हुई अवस्था में मां को जिला अस्पताल में भर्ती किया। लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने मां को ग्वालियर रैफर कर दिया। जहां एक महीने से अधिक समय तक चले उपचार के बाद को मौत हो गई।पीड़िता ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी खुले में घूम रहे है। पीड़िता ने दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.