अलवर, कठूमर। ( दिनेश लेखी) सोमवार को विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गारू में क्षेत्रीय विधायक बाबूलाल बैरवा ने समर्सिबल बोरिंग और पानी की टंकी का फीता काटकर उद्घाटन किया । वहीं सड़क इंटरलॉकिंग मय नाली निर्माण कार्य व सार्वजनिक सिंगल फेस बोरिंग मय टंकी निर्माण कार्य का भी उद्घाटन विधायक के बेटे अमिताभ बैरवा और अवधेश बैरवा ने उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक बाबूलाल बैरवा का गांव गारू में सरपंच राजेश सुरेन्द्र गोयल व ग्रामवासियों ने माला और साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।     बैरवा ने पशु उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने और गारू से मसारी तक लिंक रोड बनवाने की घोषणा की।  विधायक ने  आगामी पंचायती राज चुनावों में कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्य व कठूमर में कांग्रेस का प्रधान बनाने की बात कही तथा जिला परिषद सदस्य प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने का आहान किया।  इस दौरान कठूमर  तहसीलदार गिरवर मीणा, विकास अधिकारी डॉ.समय सिंह मीणा,विधायक निजी सचिव वीरू बैरवा, गोपाल सिंह नरूका पूर्व प्रधान,टिटपुरी सरपंच हरवीरसिहं चौधरी,पूर्व जिला पार्षद रूपसिंह यादव, कठूमर ब्लाक अध्यक्ष शिब्बोराम गुर्जर,खेरली ब्लाक अध्यक्ष कैलाश चन्द मीणा, घनश्याम शर्मा, जगराम वैध, सौखरी सरपंच देवीसिंह, राजू ठेकेदार, वार्ड नं 30 से कांग्रेस जिला पार्षद प्रत्याशी सरोज प्रहलाद जाटव बसेठ, जटवाड़ा सरपंच प्रतिनिधि गोविन्द सिंह चौधरी, हरदयाल अवस्थी, रोनिजाथान सरपंच नंदलाल चौधरी, बसेठ सरपंच विशंभर चौधरी, हरभजन ठेकेदार समूची, सुपरिया राठी, हरिश्चंद्र मीणा, संतोष कैरव, सहित सैकड़ों संख्या गणमान्य लोग और गांव के लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.