राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी , डॉ दर्शन पाल सिंह, बलवीर सिंह, बलवीर सिंह राजेवाला सहित कई नेता होंगे शामिल

जयपुर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जयपुर में 15 सितंबर को आयोजित होने वाली किसान संसद की राजस्थान सरकार ने परमिशन दे दी है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर ने आयोजक हिम्मत सिंह गुर्जर के नाम से परमिशन दी है।
किसान नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने एक बयान जारी कर कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा प्रमुख नेता 14 सितंबर की रात को ही जयपुर पहुँच जायेगे। राकेश टिकैत,गुरनाम सिंह चढूनी,डॉ.दर्शन पाल सिंह,बलवीर सिंह राजेवाला,जोगेन्द्र सिंह उगराह,गुजरात के पाटीदार नेता अलपेश कथिरिया,दिनेश बामणिया,मध्यप्रदेश से पाटीदार नेता महेंद्र सिंह,पंजाब के रमनदीप सिंह मान,उतराखंड के गुरमीत सिंह मागड,तेजवीर सिंह यूपी के किसान नेता चौधरी हरपाल सिंह आदि प्रमुख किसान नेता आ रहे हैं । जयपुर किसान संसद की कार्यवाही में ‘हाँ पक्ष’ और ‘ना पक्ष’ लॉबी होगी। तीन कृषि बिल के अलावा शुन्यकाल में देश के ज्वलंत मुद्दे जैसे नीजिकरण,महंगाई,जातिगत जनगणना के मुद्दे प्रमुखता से उठाए जायेगे। ऑनलाइन फ़ॉर्म के ज़रिए हो रहा हैं। किसान सांसदों का चयन दर्शक दिर्घा भी होगी। सुबह 11 से 7 बजे तक आठ घंटे चलेगी किसान संसद।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.