जयपुर । राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने 13 सितंबर को राजस्थान विधानसभा का घेराव का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। मीणा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि कोरोना गाइडलाइन के नाम पर षडयंत्र पूर्वक बेरोजगारों की आवाज दबाने की साजिश की गई है। गाइडलाइन की पालना में 13 सितंबर को प्रस्तावित विधानसभा घेराव स्थगित किया गया है। किरोड़ी मीणा ने चेतावनी दी है कि सरकार ने समय रहते मांगे नहीं मानी तो आगामी दिनों में ऐतिहासिक आंदोलन हर हाल में किया जाएगा।


डॉक्टर मीणा ने कहा कि सरकार को बेरोजगार युवाओं की ताकत का अंदाजा हो गया है। इसीलिए कोरोना गाइडलाइन से लुका छुपी का खेल किया जा रहा है। आखिर कब तक कोरोना के नाम पर सरकार छुपने का प्रयास करेगी? डॉक्टर मीणा ने कहा कि-मैंने 13 सितम्बर को बेरोजगार युवाओं के साथ विधानसभा के घेराव का कार्यक्रम स्थगित किया है, लेकिन सरकार इसका अर्थ यह नहीं समझे कि मैं इस मामले में चुप बैठ गया हूं। मैं न रुका हूं, न ही मैं थका हूं। प्रदेश के बेरोजगारों के हक की लड़ाई वे जीवन की अंतिम सांस तक लडेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.