जयपुर। सूचना आयोग ने टोंक जिले में मालपुरा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पर सूचना देने में कोताही बरतने पर 5000 का जुर्माना लगाया है । आयोग ने बिजली कंपनी अजमेर विद्युत वितरण निगम पर भी इतनी ही राशि का जुर्माना लगाया । आयोग ने झालावाड़ में चार अलग-अलग मामलों में सूचना कानून की अनदेखी करने पर चिकित्सा अधिकारियों पर भी 5000 का जुर्माना लगाया है। आयोग के सामने मालपुरा के शशिपाल ने अपील के जरिए शिकायत की थी कि उन्होंने कोई 1 साल पहले कस्बे में शुष्क शौचालय की सफाई कर्मचारियों की सूची मांगी थी। पर नगर पालिका ने उनके आवेदन की उपेक्षा की। आयोग ने पालिका अधिकारी जवाब सूचना आयुक्त नारायण बारेठ ने अप्रसंता व्यक्त की। बारेठ ने जवाब तलब किया इसके बावजूद उऩ्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो 5 हज़ार रुपए जुर्माना लगाया। इसी तरह से अऩ्य तीनों पर भी सूचना आयुक्त ने जुर्माना लगाकर उन्हें समय पर जानकारी देने के लिए पाबंध करने के निर्देश दिये।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.