जयपुर ।पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मंगलवार को जयपुर आएंगे। चंडी पंजाब के राजकीय विमान से सुबह 11:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जहां उनके स्वागत में जयपुर शहर प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी और मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर कई दलित संगठनों की ओर से भी चरणजीत सिंह चन्नी का स्वागत किया जाएगा । एयरपोर्ट से चन्नी सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शिष्टाचार भेंट करेंगे । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पंजाब की राजनीति को लेकर भी चर्चा करेंगे। इसके साथ ही राजस्थान में चल रही लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेंगे। माना जा रहा है कि राज्य में चल रही मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना को लेकर भी चर्चा करेंगे। चन्नी के सम्मान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोपहर में लंच का आयोजन भी किया है । लंच के दौरान राज्य के सभी कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों और मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। इन सब का भी चन्नी से शिष्टाचार मुलाकात का कार्यक्रम है । इसके बाद चन्नी दोपहर 2:00 बजे बाद राजकीय विमान से पंजाब लौट जाएंगे । आपको बता दें कि हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद चन्नी को मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.