जयपुर के हैं मृदुल अग्रवाल

छात्रा वर्ग में टॉपर रही काव्या चोपड़ा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी बधाई

जयपुर। देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस का परिणाम जारी कर दिया गया है। जेईई एडवांस 2021 में ऑल इंडिया में नंबर वन लाने वाले छात्र मृदुल अग्रवाल हैं। मृदुल अग्रवाल देश में टॉप करने वाले स्टूडेंट है जिन्होंने 360 में से 348 अंक हासिल किए हैं । अग्रवाल के 96 . 66% अंक लाकर देश भर में अव्वल रहे। मृदुल अग्रवाल जयपुर के है और उन्होंने कोटा के एलन केरियर इंस्टीट्यूट से ही अपनी पढ़ाई की।

देशभर में रहे मृदुल अव्वल

कोटा एलन कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने वाले मृदुल अग्रवाल जयपुर के रहने वाले हैं। वहीं एडवांस में इतिहास में सर्वाधिक 348 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक में पहले स्थान पर रहे हैं ।अग्रवाल ने बताया कि वह सबसे अलग सिखने की सीखने की चाहत रखते थे और इसी चाहत में अपनी पढ़ाई जारी रखी। कोरोना काल के दौरान घर बैठकर ऑनलाइन स्टडी की है। अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया । मृदुल के पिता प्रदीप अग्रवाल एक निजी फर्म में अकाउंटेंट है। उनकी माता पूजा अग्रवाल ग्रहणी है। लेकिन मृदुल ने कुछ अलग करने की चाहत में कठोर मेहनत की। मृदुल ने इसके लिए प्रयास किया दिन-रात एक की और अपनी पढ़ाई पर फोकस रखा इसी का नतीजा है कि वह आज जेईई एडवांस परीक्षा में पूरे देश में अव्वल रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.