जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी जा रही ग्रेच्युटी और अन्य लाभ की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ग्रेच्युटी के ₹476 का भुगतान दिवाली से पूर्व प्रारंभ कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार निगम में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सभी मांगों को लेकर गंभीर है। उन्होंने निगम कर्मचारियों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल को वापस लेने की अपील की। कर्मचारी आगामी पटवारी परीक्षा के लिए रोडवेज बसों का संचालन सुनिश्चित करें । मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रेच्युटी के 476 करोड में से ₹200 का भुगतान किया जाएगा। शेष 200 करोड़ की व्यवस्था लोन के माध्यम से कर दी जाएगी । दीवाली से पूर्व भुगतान शुरू कर दिया जाएगा । एक माह में संपूर्ण भुगतान कर दिया जाएगा । मुख्यमंत्री ने ढाई सौ परिचालकों की भर्ती के आदेश की सोमवार को जारी कर दिए ,175 आश्रितों को नियुक्तियां दी जा चुकी है ।आपको बता दें कि रोडवेज कर्मचारी लंबे समय से बकाया ग्रेजुएटी और ट दीपावली पर संजीवनी मिल गई है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.