जयपुर। अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस सुनीता मीना ( निर्भया पूर्व व दक्षिण) ने बताया कि डीजीपी की सुरक्षा सखी योजना के लिये जयपुर कमिशनरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे संबंधित थाना क्षेत्र की निर्भया स्क्वाड व सुरक्षा सखियो की मिटिंग आयोजित की जा रही। इसमे सम्बन्धित थाना क्षेत्र की सुरक्षा सखियो को उनके कार्यो व कर्तव्यो के बारे मे जानकारी दी जायेगी और नई सुरक्षा सखियां भी बनाई जायेगी ताकि आमजन को महिला सुरक्षा व हेल्पलाइंन नम्बर के बारे मे जागरूक किया जा सके। साथ ही सुरक्षा सखियो को शपथ भी दिलाई जा रही है।
प्रताप नगर सेक्टर 8 मे सुरक्षा सखी की हुई मिटिंग एडिशनल डीसीपी निर्भया (पूर्व) सुनीता मीना के निर्देशन मे प्रताप नगर थाना क्षेत्र मे भी सुरक्षा सखियो की मिटिंग आयोजित की गई । प्रताप नगर थाना क्षेत्र की निर्भया संतोष (महिला पुलिस) व सुरक्षा सखी रीमा गोधा (पत्रकार) ने बताया कि सेक्टर 8 के पार्क म सुरक्षा सखियो की मिटिंग आयोजित की गई । इसमे महिला सुरक्षा व पुलिस हेल्पलाईन के बारे में महिलाओ को जागरूक किया गया । साथ ही सुरक्षा सखी के लिये फॉर्म भी भरवाये गये। इसमे प्रताप थाना क्षेत्र की निर्भया स्कवाड टीम, सुरक्षा सखी, स्थानीय महिलाए मुस्कान मीना, प्रेमलता मीना, रुकमणी, ललिता , छोटी सहित करीब 40 स्थानीय महिलाए शामिल हुई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.