दौसा। लॉकडाउन में कोचिंग सेंटर बंद होने पर घर पर ट्यूशन दे रहे हैं एक टीचर ने घरवालों की अनुपस्थिति में 22 तोले सोने, 6 किलो चांदी के जेवर और ₹10000 नगर चोरी करने के आरोपी को कोतवाली थाना पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से आरोपी टीचर मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद असलम निवासी नेशनल मोटर्स के पास थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया। आरोपी से पुलिस ने चोरी के करीब ₹1500000 के जेवर बरामद कर लिया है। आरोपी ने चोरी के बाद बैंक में गिरवी रखकर लोन उठा लिया था।

लॅाकडाउन में घाटा होने पर कोचिंग सेंटर बंद किया

एसपी अनिल कुमार ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए पीड़ित ने बताया कि उनकी गैरमौजूदगी में बच्चों को पढ़ाने गया था। आरोपी ने सिर दर्द का बहाना बनाकर बेटे को बाहर भेज दिया । इसके बाद आरोपी ने बेड में रखे 22 तोले सोने और 6 किलो चांदी के जेवर एवं ₹10000 की नकदी चुरा ली। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर एसपी लालचंद कायल एवं सीओ दीपक कुमार के सुपर विजन में कोतवाली थानाधिकारी लाल सिंह के नेतृत्व में एएसआई मिश्रीलाल व साइबर सेल के कांस्टेबल प्रदीप राव की टीम गठित की। दोनों ने जब आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई तो पता लगा कि आरोपी आरिफ लॅाकडाउन से पहले दौसा में कोचिंग सेंटर चलाता था। जिसे काफी घाटा लगा जिसकी वजह से घर की ट्यूशन सेंटर शुरु कर दिया। पीड़ित परिवार ने इस बारे में आरोपी को बच्चे को टयूशन पढ़ाने के लिए रख लिया। जिसने इस घठना को अंजाम दिया। पुलिस ने जब पूरे मामले की जानकारी जुटाई तो पता लगा कि आरोपी ने फर्स्ट टावर स्थित आईएफएससी बैंक में सोने चांदी के जेवर गिरवी रखकर लोन लेने की बात सामने आई । इस पर आरोपी मोहम्मद आरिफ को पूछताछ की गई तो आरोपी ने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी से पुलिस ने करीब 15 लाख रुपये के जेवर बरामद कर लिए है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.