जयपुर। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने पर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2021 से शिक्षक राजेश कुमार सैन को सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत खेड़ी राम में उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद, एसीजेएम विष्णु कुमार गोयल ,प्रधान सांभर लेक सहदेव गुर्जर, प्रधान मोहिनी देवी यादव ,सरपंच खेड़ी राम ममता यादव, नायब तहसीलदार सांभर लेक ममता यादव, जिला परिषद सदस्य भजन लाल कुमावत ने राजेश सैन को स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया आपको बता दें कि राजेश सेन ने कोरोना काल में भी स्कूली बच्चों और ग्रामीणों में कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए बहुत बेहतरीन काम किया था। साथ में गरीब बच्चों और गरीब परिवारों की मदद के लिए भी उन्होंने लोगों से सहयोग लेकर उनकी काफी मदद की थी। हाल ही में राजेश सेन का स्कूल में अनूठा प्रयोग स्टेशनरी बैंक काफी चर्चा में है । इसमें वे लोगों के सहयोग से जरूरतमंद बच्चों के लिए कॉपी ,किताब और अन्य स्टेशनरी सामग्री की व्यवस्था करते हैं। खास बात है कि उनके इस स्टेशनरी बैंक बनाने के बाद दूसरे स्कूलों में भी लोगों ने इस तरफ ध्यान देना शुरू किया है । सभी टीचर्स में और गांव की सरपंच ने भी उनकी कार्यशैली की जमकर तारीफ की और बधाई दी। राजेश अब तक कई कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.