भरतपुर। खबर भरतपुर जिले के उच्चैन थाना इलाके से है जहां एक दलित वर्ग की छात्रा का कॅालेज जाते समय दो युवकों ने नशीला रुमाल सुंघा कर अपहरण कर लिया। घटना 29 नवंबर की बताई जा रही है। अपहरणकर आरोपी युवक उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। घटना के बाद छात्रा जब थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंची तो थानेदार ने 6 घंटे तक पीड़िता का मुकदमा तक दर्ज नहीं किया। 6 घंटे तक पीड़िता थानाधिकारी से गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गुहार लगाती रही। लेकिन थानाधिकारी ने उसकी बात नहीं सुनी। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। थानाधिकारी ने फरियाद तक सुनना उचित नहीं समझा। इसके बाद वह भरतपुर आईजी से मिली इसके बाद आईज ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए। तब पुलिस अधीक्षक ने थानेदार को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए तब जाकर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद पीड़िता ने अपहरण, जान से मारने की धमकी देकर गैंगरेप करने , विरोध करने पर गाली- गलौच करने और मारपीट करने पर एससी, एसटी एक्ट में भी मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर जांच शुरु कर दी है। पीड़िता दलित समाज की बताई जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.