जयपुर । राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने अजमेर की क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ मनीषा गौड़ द्वारा निर्मित निर्देशित डिस्लेक्सिया पर बनी लघु फिल्में बी फॉर डॉल का विमोचन किया। राजभवन में प्रदर्शित फ़िल्म को देखने के बाद राज्यपाल ने कहा कि पढ़ने लिखने की असक्षमता से ग्रस्त बच्चों की इस परेशानी एवं इसके समाधान के विषय में यह आम जन जागृति विशेषकर अभिभावकों में पैदा करने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम में वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉक्टर से शिव गौतम ,अजमेर के डॉ नवेंदु गौड़, जयपुर से गौतम हॉस्पिटल के सीईओ राज्य श्री गौतम, डॉ मनस्वी गौतम , डॉ. अनिता गौतम, डॉ मेधावी शर्मा, एवम डॉ मनुश्री शर्मा ने भी भाग लिया। गौतम हॉस्पिटल के डायरेक्टर मनस्वी गौतम ने राज्यपाल और सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.