जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की रैली” उल्टा गुनहगार, साहूकार को डांटे” की कहावत को चरितार्थ कर रहा है । क्योंकि महंगाई की जन्मदाता तो वह खुद है। राजे ने एक बयान जारी कर कहा कि जनता अच्छी तरह से जानती है कि देश में पेट्रोल डीजल और सबसे महंगी बिजली राजस्थान में है, जो महंगाई की सबसे बड़ी वजह है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को महंगाई के खिलाफ रैली करने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि जो मुद्रास्फीति कांग्रेस राज में 28 फीसदी थी, वह मोदी राज में 3 .7 % रह गई है। यह तो अच्छा होता राहुल गांधी प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल ,डीजल और बिजली के दाम कम करने की घोषणा करते। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विधानसभा चुनाव में घोषणा करके गए थे कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो 10 दिन में किसानों का 2लाख तक का कर्जा माफ कर दिया जाएगा। इस रैली में उम्मीद थी कि राहुल कर्जा माफ करेंगे ,लेकिन उन्होंने नहीं किया। इसलिए प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि यदि महंगाई हटाना है, तो कांग्रेस हटाओ और भाजपा लाओ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.