जयपुर। कांग्रेस पार्टी की जयपुर में महंगाई विरोधी रैली को लेकर बीजेपी नेताओं ने इसे फ्लाफ़ शो बताया । बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में उपनेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा की रैली में लोगों को जबरन लाया गया। पहली बार रैली में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी संबोधन भी नहीं हुआ। उन्होंने राहुल गांधी पर पलटवार किया कि राहुल गांधी ने अपने 30 मिनट के भाषण में 18 मिनट हिंदू और हिंदुत्व की परिभाषा को समझाने में लगा दिए। राठौड़ ने कहा कि हिंदू और हिंदुत्व का भारतीय जनता पार्टी समय आने पर जवाब देगी। राठौड़ ने कहा कि नए कोरोना के नए वेरिएंट के बीच रैली आयोजित की गई थी जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया। जबकि रैली से पूर्व कहा जा रहा था कि उन्होंने कहा कि राहुल के हिंदू होने पर किसने शक किया । राहुल और उनकी माताजी का धर्म अलग होगा । राहुल ने अपने अल्प बुद्धि से हिंदू की व्याख्या की है। यह हिंदुत्व को मानने वालों का अपमान है। समय आने पर कांग्रेस को जवाब दिया जाएगा । कुछ काम राहुल गांधी ने पार्टी के मुखिया को दिया है। राजस्थान में सबसे ज्यादा पेट्रोल, डीजल का रेट है। बिजली की दरें सबसे ज्यादा हैं। ऐसे में उन को कम करना भी राजस्थान सरकार की जिम्मेदारी बनता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.