जयपुर। महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी का चतुर्थ दीक्षांत समारोह शुक्रवार को यूनिवर्सिटी परिसर स्थित आर्य स्वर्णकार ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ ।समारोह के मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी के चेयर पर्सन डॉ एम एल स्वर्णकार थे। समारोह में यूनिवर्सिटी की चेयरपर्सन विकास स्वर्णकार ने दीक्षांत समारोह की विधिवत घोषणा की ।उन्होंने कहा कि डिग्री मिलते ही स्टूडेंट्स डॉक्टर बन गए हैं ।हमें अपने प्रोफेशन से न्याय करना है और चिकित्सा सेवा को अपना धर्म मान कर कार्य करना है।

403 स्टूडेंट्स बने डॉक्टर्स

समारोह में 403 मेडिकल स्टूडेंट्स को स्नातक, स्नातकोत्तर, सुपर स्पेशलिस्ट कोर्सेज की डिग्रियां, वितरित की गई। नर्सिंग स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की गई ।महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ स्वाति गर्ग को पीएचडी की डिग्री से नवाजा गया। डॉ शोभित स्वर्णकार को भी स्नातकोत्तर की डिग्री प्रदान की गई। इसी तरह डेंटल स्टूडेंट्स को 6 पीएचडी , 46 मास्टर डिग्री, 75 बीडीएस डिग्री, नरेंद्र परिहार के नेतृत्व में की गई । समारोह में फिजियोथेर डॉक्टर निराली त्रिवेदी, डॉक्टर अंबिका शर्मा, निशा चौधरी को शाह गणेश चंद लोढ़ा स्मृति स्वर्ण पदक सम्मान से सम्मानित किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.