जयपुर। किसान नेता राकेश टिकैत में कहा कि वे कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे उनकी इस घोषणा से उनके तमाम उन विरोधियों को करारा झटका लगा जो लगातार टिकट के विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कर रहे थे यह बात टिकट में जयपुर में मीडिया कर्मियों से कहीं टिकैत ने कहा कि वे फिलहाल कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। हम गैर राजनीतिक हैं और गैर राजनीतिक रहेंगे। हम किसी किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन करेंगे ना विरोध करेंगे।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सबके राजनीतिक दल के नहीं

राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री देश का होता है ना कि किसी पार्टी का मुख्यमंत्री राज्य का होता है, किसी पार्टी विशेष का नहीं होता है। इसीलिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को पार्टियों के बंधन में नहीं बंधना चाहिए। प्रदेश और देश हित में काम करना चाहिए जब भी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री केवल अपनी पार्टी के लोगों के लिए घोषणा करते हैं तो यह गैर संवैधानिक है ,क्योंकि प्रधानमंत्री बनने के बाद वह किसी पार्टी का सदस्य नहीं रहता है ,वह देश का प्रधानमंत्री होता है।

एमएसपी कानून लागू हो

टिकैत ने कहा कि देश में एमएसपी कानून लागू हो, जिससे किसान को अपनी उपज का पूरा मूल्य नहीं मिलता । पहले 3 क्विंटल गेहूं में एक तोला सोना आता था । अब 25 क्विंटल में 1 तोला सोना आता है । अगर एमएसपी लागू होती तो इतना फर्क नहीं होता।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.