झुंझुनू । राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में सियासी उठापटक चल रही थी तब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी ने उनसे कहा था कि वह अशोक गहलोत का साथ छोड़ दे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया । दरअसल राजेंद्र सिंह गुढ़ा उदयपुरवाटी क्षेत्र के गुढ़ा ढहर गांव में पंचायत भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में मंच से बोल रहे थे। उसी वक्त उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि मैं आपको बताना चाह रहा हूं कि काम करने के लिए मैंने मेरे समाज के बड़े-बड़े नेताओं को छोड़ दिया। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुझे कहा था उस समय सरकार की उठापटक चल रही थी। उन्होंने कहा था कि मैं राजपूत समाज का आदमी हूं। मैं दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हूं ,आप अशोक गहलोत को छोड़ दो । मुझे कहा था ईमानदारी की बात कर रहा हूं, मैंने कहा मैं जाति नहीं देखता हूं, काम देखता हूं । अशोक गहलोत जैसा कोई नहीं है । नेता की जाति नहीं देखनी चाहिए। नेता का तो कौम और व्यक्तित्व देखना चाहिए। गुढ़ा ने कहा कि राजपूत समाज ने उदयपुरवाटी में हमेशा सैनी समाज का साथ दिया है। उधर सियासी हलकों में सवाल उठ रहा है कि इतने समय गुढ़ा ने सार्वजनिक मंच से यह बयान देकर प्रदेश की ठंडी पड़ी राजनीति में एक बार फिर गरमाहट ला दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.