रीट पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की अलवर मूंगफल

अलवर मूक बधिर पीड़िता को न्याय

जयपुर । अध्यक्ष भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया पर बूंदी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले और पत्थरबाजी के विरोध में और रीट पेपर में प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन सौंपा। विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष माधुराम चौधरी, प्रदेश मंत्री सरवन सिंह बगड़ी ,जयपुर ग्रेटर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मण भारद्वाज भी मौजूद रहे।

राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रीट मामले में सीबीआई जांच हो और अलवर मूकबधिर पीड़िता को न्याय मिले। इस बात को लेकर पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे हैं। जिससे बौखलाहट में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर हमला कियाइसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । बीजेपी ऐसे हमलों से डरने वाली नहीं है । सरकार जब तक पेपर लीक, महिला सुरक्षा ,कानून व्यवस्था, संविदा कर्मी की मांगों पर ठीक ढंग से काम नहीं करती है ,हम सड़कों पर लड़ते रहेंगे ।

भजन लाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में मंत्री सुभाष गर्ग जो स्वयं राजीव गांधी स्टडी सर्किल के कोआर्डिनेटर भी है। पेपर लीक मामले में सीबीआई को उन्हें भी जांच के दायरे में आना चाहिए और इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.