नोहर। हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील के दीप्लाना गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश गोदारा पर विद्यालय की छात्राओं ने छेड़छाड़ करने व जातिसूचक गालियां निकालने और मारपीट करने का आरोप लगाया । छात्राओं ने काफी समय से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए। ग्रामीणों को इस बात की जानकारी लगने पर विद्यालय प्रांगण में पहुंचे और ग्रामीणों ने नारेबाजी कर पूरे स्कूल स्टाफ को निलंबित करने की मांग की । ग्रामीणों की भारी भीड़ में विद्यालय की छात्राएं मौके पर धरना लगाकर बैठ गई । ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पर भी कई आरोप लगाए । छात्राओं ने शारीरिक शिक्षक पर विद्यालय में शराब पीकर आने और छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार करने, छेड़छाड़ करने ,गाली गलौज करने, विरोध करने पर मारपीट करने के आरोप लगाए ।घटना की सूचना पर मौके पर नोहर तहसील दार रामकमार,sdm श्वेता कोचर विद्यालय पहुंची और घर छात्रों से बातचीत की। धरने पर बैठे विद्यालय की छात्राओं ने पूरे स्कूल स्टाफ को निलंबित करने की मांग की। इस पर शिक्षा विभाग बीकानेर ने शारिरिक शिक्षक ओमप्रकाश गोदारा को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच सौंप दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.