नई दिल्ली। कवि विश्वास कुमार को खालिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ बोलने पर सुरक्षा एंजेसियों ने जान को खतरा बताया है। जिसके चलते केंद्र सरकार ने कुमार विश्वास को सुरक्षा बलों वाली वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। आपको बता दे कि कुमार विश्वास ने एक बयान जारी कर कहा था दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संपर्क खालिस्तानी समर्थकों से है और वे एक नए स्वतंत्र देश के प्रधानमंत्री तक बनने का ख्वाब देखते है। ऐसे में उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि उनके आतंकियों से क्या रिश्ते है। उन्होंने ये भी कहा कि पंजाब चुनावों से पूर्व वे खालिस्तान समर्थकों से मिटिंगे भी करते थे। कांग्रेस पार्टी ने भी केजरीवाल पर खालिस्तान समर्थक के घर पर रात रुकने का आरोप लगाया था। जिसके चलते कुमार विश्वास ने उन पर आरोप लगाए थे। कुमार विश्वास ने कहा था कि केजरीवाल सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। ये ही नहीं कवि ने कहा था कि यदि ऐसा नहीं है तो वो सार्वजनिक रुप से ये बोले की बोले खालिस्तान विरोधी है और सत्ता में आने पर खालिस्तान समर्थकों पर कार्रवाई करेंगे। लेकिन इस विषय पर केजरीवाल ने चुप्पी साध ली और कहा वो हास्य कवि है कुछ भी बोल सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.