जयपुर। राजस्थान में बिजली संकट दूर हो सकता है ।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयास का नतीजा सकारात्मक निकला है । मुख्यमंत्री गहलोत की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने पारसा कॉल ब्लॉक के द्वितीय चरण के खनन को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छत्तीसगढ़ जाकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और राजस्थान में कोयले संकट से निपटने के लिए उनसे पारसा कॉल ब्लॉक मैं द्वितीय चरण में खनन की मंजूरी दे दी। गहलोत से मुलाकात के 24 घंटे बाद ही छत्तीसगढ़ सरकार ने इसकी मंजूरी जारी कर दी है। केंद्रीय मंत्रालय, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और कोयला मंत्रालय पहले ही इसकी मंजूरी दे चुका था । एक दो महीने में ही खनन शुरू हो सकेगा। आरयूवीकेएनएल के सीएमडी आर के शर्मा लगातार सम्पर्क बनाए हुए हैं ।छत्तीसगढ़ से संपर्क बनाए हुए है जिससे त्वरित गति से कार्य हो रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.