नई दिल्ली। रणनीतिकार किशोर कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस पार्टी ने जिन शर्तों पर प्रशांत किशोर को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए ऑफर किया था, उस ऑफर को प्रशांत किशोर ने आखिर ठुकरा दिया है। यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कही। आपको बता दें कि पीके के कांग्रेस पार्टी मैं शामिल होने की लगातार कवायद चल रही थी । प्रशांत किशोर की लगातार कई दौर की बातचीत पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी ,राहुल गांधी और अन्य दूसरे नेताओं से हो चुकी थी ।यह माना जा रहा था कि प्रशांत किशोर उदयपुर में होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस में शामिल होंगे। लेकिन कांग्रेस पार्टी का एक बड़ा धड़ा यह नहीं चाहता कि प्रशांत किशोर कांग्रेस पार्टी से जुड़े। यही कारण है कि जिन शर्तों पर प्रशांत किशोर को कांग्रेस पार्टी में शामिल करने की कोशिश चल रही थी । प्रशांत किशोर ने खुद ही उन शर्तों को ठुकराते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.