मध्य प्रदेश ।मध्य प्रदेश के सिवनी में मंगलवार को मॉब लॉन्चिंग का मामला सामने आया है ।।लोगों ने गौ मांस की तस्करी के शक में 3 आदिवासियों को लाठियों से जमकर पीटा । लोगों की पिटाई के चलते 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य आदिवासी की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद समाज के लोगों ने जबलपुर नागपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया, जिसे पुलिस ने संदेश करवा दिया।। पुलिस ने बताया कि मामला खुरई थाना इलाके का है जहां हत्या और चक्काजाम की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची कुरई गांव के सागर और सिमरिया गांव के धानशाह व संपत बंट्टी को कुछ लोगों ने लाठियों से पीटा था । मृतकों के परिजनों का आरोप है कि हत्या करने वाले बजरंग दल से जुड़े हुए लोग हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर कांग्रेस के विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया खुरई पहुंच गए और उन्होंने गुस्साए लोगों के साथ वहीं पर धरना दिया और मारने वाले मोब लिंचिंग करने वाले, सभी पर कार्रवाई की मांग की। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की धरपकड़ जारी है। मौके से 12 किलो मांस और मिला है जिसे फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिया है जल्दी ही अन्य आरोपियों को भो गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.