नागौर। नावा में नमक उत्पादक संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल पुनिया की हत्या के आरोप में राजस्थान विधानसभा में मुख्य समाचार एवं नावा विधायक सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने खुलासा किया कि विधायक महेंद्र चौधरी के भाई मोती सिंह चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने खुलासा किया कि नावा विधायक के बड़े भाई मोती सिंह चौधरी ने शार्प शूटर बुलाकर जयपाल पुनिया की हत्या कराई थी। पुलिस ने कुलदीप सिंह निवासी पवेरा तहसील नांगल चौधरी हरियाणा ,फिरोज कायमखानी नावा ,हनुमान माली पुत्र किशनाराम माली, मथानिया और हारुन कायमखानी निवासी नावां को गिरफ्तार कर लिया है । अभी भी हत्या के मामले के 6 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। हत्या के विरोध में सर्व समाज ,भाजपा ओर आरलपी के लोगों ने उपखंड कार्यालय पर धरना दिया था । हनुमान बेनीवाल ने नावां से जयपुर के लिए कूच किया था। पुलिस अधिकारियों ने हनुमान बेनीवाल को हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देकर जोबनेर से वापस लौटा दिया। इस मामले में विधायक महेंद्र चौधरी का कहना है कि कानून अपना काम करेगा । जिसने गलत काम किया है उसे सजा मिलेगी। इस घटना से मेरा कोई लेना देना नहीं है हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.