जयपुर। राज्यसभा सांसद डॅा. किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में सेबी की कार्रवाई से परेशान सहारा इंडिया परिवार के खाता धारकों के साथ जयपुर में सेबी मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। आपको बता दे कि सेबी ने बगैर किसी भी उपभोक्ता के सहारा परिवार के लेन- देन पर कई सालों से राजनीतिक द्वेष के चलते रोक लगा रखी है जिसका नतीजा आज देशभर में करोड़ों गरीब परिवारों के अरबों रुपये सहारा इंडिया में जमा है। जिसे सेबी ने बगैर किसी कारण के जब्त कर लिया है। इस पैसे को रिलिज भी नहीं किया जा रहा है जिसके चलते लाखों उपभोक्ता जिन्होंने अपने पसीने की गाडी कमाई जो पाई- पाई जोड़कर बचाई थी वो सहारा इंडिया में जमा है जिसे सेबी ने जब्त कर लिया।

सहारा इंडिया में जमा है गरीबों का पैसा

डॅा. किरोड़ी लाल मीणा सहारा इंडिया परिवार के पीड़ित परिवारों की समस्या लेकर जयपुर पहुंचे। इनमें सहारा इंडिया परिवार के एचेंट भी शामिल हुए जिन्होंने लोगों से घर- घर या दुकानों पर जाकर पैसा एकत्रित किया है। लेकिन सहारा में लेन- देन पर रोक लगाने के कारण करोड़ों रुपये अटके हुए है। जिसके चलते बहुत से लोग आत्महत्या को मजबूर है। डॅा. किरोड़ी लाल मीणा ने सेबी अधिकारियों से मिलकर सहारा इंडिया का पैसा रिलिज करने की मांग की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.