जयपुर। उपभोक्ताओं पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है । इस बार एलपीजी का नया कनेक्शन खरीद रहे उपभोक्ताओं को नया गैस सिलेंडर खरीदना महंगा पड़ेगा। पेट्रोलियम कंपनियों ने सिक्योरिटी राशि में वृद्धि कर दी है। अब 14 किलो के घरेलू सिलेंडर पर एक साथ 750 रुपये दिए गए है। अब 14 किलो का गैस सिलेंडर खरीदने के लिए ₹2200 देने पड़ेंगे। इससे पहले 1450 रुपए में ही 14 किलो का गैस सिलेंडर आ जाता था। इसके अलावा 5 किलो के गैस सिलेंडर की सिक्योरिटी राशि में भी वृद्धि की गई। अब 5 किलो का गैस सिलेंडर ₹800 से बढ़ाकर 1150 कर दिया गया है। इसके साथ मिलने वाला रेगुलेटर को 150 से बढ़ाकर ₹250 कर दिया गया है।

उज्जवला लाभार्थियों पर लागू नहीं होगा

हालांकि यह नई दरें उज्वाला उपभोक्ताओं पर लागू नहीं होगी, लेकिन डीबीसी लेने पर नई सिक्योरिटी राशि देनी होगी। यह सिक्योरिटी राशि 16 जून से प्रभावी होगी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.