जयपुर। राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिसे अभ्यर्थी रीट की ऑफिशल वेबसाइट reetbser2022•in से डाउनलोड कर सकते हैं ।राजस्थान में 46500 पदों के लिए 23 और 24 जुलाई को 2 दिन में चार पारियों में पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहली पारी की परीक्षा सुबह 10:00 बजे होगी। दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे शुरू होगी। परीक्षा केंद्र में पहली पारी के अभ्यर्थियों को 9:00 बजे जबकि दूसरी पारी के अभ्यर्थियों को 2 बजे तक एंट्री दी जाएगी। ऐसे में कोई भी परीक्षा से 1 घंटे पहले तक परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचा तो उसे सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पर 2 दिन होने वाली चार पाली की परीक्षा में कुल 1566900 बार में अभ्यर्थी भाग लेंगे। इनमें 1365825 अभ्यर्थी राजस्थान से हैं ,जबकि 20 1161 अभ्यर्थी दूसरे राज्यों से परीक्षा देने राजस्थान आएंगे ।जयपुर में सबसे ज्यादा 350713 परीक्षा देंगे।

बस और मेट्रो फ्री

राजस्थान सरकार ने रीट परीक्षा के लिए निगम की तरफ से बसों की व्यवस्था की है जयपुर में जयपुर मेट्रो भी अभ्यर्थियों को फ्री में आने-जाने की सुविधा देगी। रोडवेज के साथ-साथ निजी बसें भी अभ्यर्थियों के आने जाने के लिए लगाई गई है । बसों में किसी भी तरह का किराया नहीं लिया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.