जयपुर। राजधानी जयपुर से हैं जहां साइबर ठगों के हौसले इतने बुलंद है की उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की डीपी लगा कर भी ठगी करने की कोशिश की। बदमाशों ने मुख्यमंत्री की डीपी लगा कर प्रोटोकॉल अफसर नरेश विजय को व्हाट्सएप पर मैसेज किया। स्वयं को सीएम बताते बैठक में नरेश से रुपयों की मांग की साथ ही ₹200000 के अमेज़न गिफ्ट मांगे। जब नरेश विजय को सीएम के नाम से यह मैसेज मिला तो वह पूरे मामले को समझ गए। इसके बाद उन्होंने पीएमओ के अधिकारियों से इस मामले की जानकारी दी। अब पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। नरेश को साइबर ठग ने अपने व्हाट्सएप ऐप नंबर 960 1789 128 पर सीएम की डीपी लगे हुए फोन से कॉल किया।

मंत्री आईएएस अधिकारियों के नाम से भी हो चुकी है ठगी की कोशिश

साइबर ठगों ने सबसे ज्यादा ब्यूरोक्रेसी के अफसरों को टारगेट किया। कई मंत्रियों को भी निशाना बनाने की कोशिश की।अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से डीपी लगा कर पैसे हुए गिफ्ट मांगने का मामला सामने आया है। इससे पहले मंत्री साले मोहम्मद, गोविंद राम मेघवाल, जाहिदा खान के नाम से भी पैसे भी गिफ्ट मांगने का मामला सामने आ चुका है। बताया जा रहा है कि पुलिस में साइबर एक्सपर्ट की कमी है । इसके चलते पुलिस इन पर शिकंजा नहीं कस पाती है, अब पुलिस इसे गंभीरता से लेकर जल्द ही आरोपी की पकड़ करेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.