जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव 2022- 2223 की अधिसूचना जारी कर दी। उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव डॉक्टर फिरोज अख्तर ने बताया कि सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव लिंगदोह समिति की सिफारिश के आधार पर ही होंगे । जिन्हें सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्वीकार किया गया है एवं विभाग द्वारा जारी की आवश्यक दिशा निर्देशों की पालना करनी होगी। अख्तर के अनुसार लिंगदोह समिति की सिफारिशों एवं शिक्षा विभाग द्वारा इस संदर्भ में समय-समय पर जारी निर्देशों के क्रम में राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष संपूर्ण राजस्थान राज्य की उच्च शिक्षण संस्थाओं में छात्र सघ चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया है ।

18 अगस्त को होगा सूची का प्रकाशन

अख्तर के अनुसार 18 अगस्त को मतदाताओं की सूचियों का प्रकाशन सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक होगा, 20 अगस्त 2022 को मतदाता सूचियों पर आपत्ति ली जा सकेगी, 20 अगस्त को ही मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन अपराहन 2:00 बजे से 5:00 बजे के बीच कर दिया जाएगा। 22 अगस्त को उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू होगा। इसके लिए 10:00 से 3:00 बजे तक का समय दिया गया है। 23 अगस्त को उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन जो उम्मीदवार का नाम वापस लेना चाहे तो 11:00 से 2:00 बजे तक अपने नाम वापस ले सकेंगे । 23 तारीख 2:00 से 5:00 तक उम्मीदवारों की अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन किया जाएगा ।

26 अगस्त को होगा मतदान

26 अगस्त को प्रातः 8:00 से अपराह्न 1:00 बजे तक सभी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में मतदान कराए जाएंगे। 27 अगस्त शनिवार को मतगणना एवं चुनाव परिणामों की घोषणा और विजई उम्मीदवारों को शपथ दिलाने का कार्य होगा । उस दौरान सभी छात्र नेताओं को लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों और विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करनी होगी जो भी छात्र संघ नेता बिंदु कमेटी के नियमों की अवहेलना करेगा या विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देश करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.