वाराणसी में नमो घाट पर प्रवेश के नाम पर स्थानीय प्रशासन ने 10 रुपये प्रति व्यक्ति एंट्री टैक्स लगाया है। एंट्री टैक्स का स्थानीय निवासियों के साथ समाजवादी पार्टी के नेता और कांग्रेस पार्टी के नेता विरोध कर रहे है। लोगों का कहना है कि नमो घाट पर रोजाना करीब 5 हजार लोग आते है। यह एक नये टयूरिस्ट स्पोर्ट के तौर पर उभर रहा है। यहां करीब 84 अन्य घाट भी है जिन पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं है फिर इस घाट पर टैक्स लगाकर सरकार क्या बताना चाहती है। वाराणसी के संत समाज ने भी इसका विरोध किया है। हालांकि स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इसका मकसद यहां बेवजह आने वाले लोगों की भीड़ को नियंत्रित करना है। जिससे जिसे इस घाट को देखना होगा वही इस घाट पर आए अन्य लोग तफरी करने यहां नहीं आ सकेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.