सुमेरपुर I सरकारी और निजी विद्यालयों के खेल ग्राउंड पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई I बिरामी गांव, जवाई बांध ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्रभारी एवं सुमेरपुर नगर पालिका ईओ प्रकाश डूडी, सरपंच पुष्पा देवी व पंचायत समिति सदस्य जयनारायण सपा की मौजूदगी में

प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ I सभी खिलाड़ियों का परिचय देने के बाद प्रतियोगिता शुरू हुई प्रतियोगिता में 350 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं I इसमें कबड्डी की 10, क्रिकेट 7, खो खो की 4, शूटिंग बाल 3 और 2 अन्य टीमें भाग ले रही है I इस मौके पर पीइइऔ नवनीत गर्ग , ग्राम विकास अधिकारी जालम सिंह देवड़ा , उपसरपंच मेहरून्निसा समेत शिक्षक व पंचायत कार्मिक मौजूद रहेI इसी प्रकार आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में खेल दिवस पर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया I जिला खेल प्रमुख छगन राठौड़ ने प्रधानाचार्य इंद्रसिंह राठौड़ ,वीरेंद्र यादव, जया त्रिवेदी के सानिध्य में एथलेटिक्स, दौड़ ,कबड्डी ,बैडमिंटन ,शतरंज सहित कई प्रतियोगिताएं शुरू हुई जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष युवा भाग ले रहे हैं

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.