जयपुर I राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने सचिन पायलट राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की खुलकर पैरवी की है I बैरवा ने कहा कि मौजूदा हालात में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद स्वीकार कर लेना चाहिए I राजस्थान में विधायकों की यही राय है और प्रदेश की जनता भी अब यही चाहती है I बैरवा ने यह बयान आज जयपुर में दिए बैरवा ने कहा कि जब सचिन पायलट मानेसर चले गए थे, उस समय पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी एवं दूसरे नेताओं ने उन्हें इस बात का भरोसा दिया था कि उनकी तमाम मांगों पर समुचित कार्रवाई की जाएगी I उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ अब पूरे राजस्थान में इस समय जो माहौल है उससे प्रतीत होता है कि अब सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बना देना चाहिए सचिन पायलट के नेतृत्व में एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बन सकती है इसके लिए कांग्रेस पार्टी को डिप्टी सीएम और सभी प्रमुख समाजों के लोगों को मंत्रिमंडल में संगठन में समायोजित करके जिम्मेदारी देनी होगी लेकिन यदि अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री रहते हैं राजस्थान में किसी भी कीमत पर सरकार आने वाली नहीं है

गहलोत को त्याग करने की जरूरत है

बैरवा का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी मौजूदा हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री का मोह छोड़ना होगा I जब जब राहुल गांधी यह कह चुके हैं कि कांग्रेस का अध्यक्ष कोई गैर गांधी ही होगा और पार्टी के सभी नेता चाहते हैं कि वरिष्ठता के नाते और अनुभव के आधार पर सर्वमान्य नेता के तौर पर अशोक गहलोत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने चाहिए I तो फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सम्मान पूर्वक मुख्यमंत्री का पद छोड़कर ,राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर काम करना चाहिए I जिससे पार्टी भी मजबूत होगी और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने की संभावनाएं बढ़ जाएगी I लेकिन यदि चुनाव किन्ही कारणों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की के कार्यकाल में होंगे तो उनके नेतृत्व में होंगे तो राजस्थान में भी कांग्रेस पार्टी को सत्ता में वापसी के लिए बहुत जोर लगाना पड़ेगा और लोगों का तो यहां तक कहना है कि पूर्व के दो कार्यकाल ओं की तरह ही इस बार भी गहलोत सरकार को मुंह की खानी पड़ सकती हैI j

हकीकत से रूबरू करा रहे हैं

खिलाड़ी लाल बैरवा बोले मौजूदा हालात में राजस्थान सरकार के खिलाफ दलित आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग में नाराजगी बढ़ रही है I तीन वर्गों की बदौलत राजस्थान में नहीं पूरे देश में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है I लेकिन सरकार में आने के बाद इन्हीं तीनों वर्गों की सबसे ज्यादा उपेक्षा होती है, और इन्हीं के साथ सबसे ज्यादा भेदभाव और अत्याचार होते हैं I इन वर्गों में फिलहाल मौजूदा सरकार के खिलाफ नाराजगी है I यदि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना दिया जाता है ,एससी, एसटी, अल्पसंख्यक वर्ग में से उपमुख्यमंत्री ,पीसीसी चीफ और अन्य महत्वपूर्ण पद दिए जाने चाहिए जिसस राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को बचाया जा सकता हैI सचिन पायलट के नेतृत्व में राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने की संभावनाएं ज्यादा हैI ऐसा जनता भी सोचती है ,युवा वर्ग भी सोचता है और खास तौर पर मौजूदा विधायक और पार्टी के नेता भी यही मानते हैं I

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.