जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से राजभवन में आयोजित राम कथा की आज पूर्णाहुति हुई ।पूर्णाहुति में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल हुए । इस मौके पर कथावाचक विजय कुमार कौशल ने संगीतमय श्री राम कथा का वाचन किया ।उन्होंने देश में प्रदेश में सुखि, समृद्धि और कुशलता की कामना की । राज्यपाल ने कहा कि राम कथा को सुनने मात्र से ही जीवन संपन्न हो जाता है। संविधान की मूल प्रति ने भी भगवान श्रीराम का चित्र है।

गहलोत बोले रामकथा संस्कारित बनाती है

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भोले की राम कथा सुनने से जीवन संस्कारित बनता है और बचपन के संस्कार ता उम्र व्यक्ति के साथ रहते हैं । उन्होंने कहा कि समय अभाव के कारण वह पहले रामकथा में उपस्थित नहीं हो सके और आज अवसर मिलते ही संत श्री कौशल महाराज की द्वारा प्रस्तुत भगवान श्री राम की कथा को सुनने के लिए उपस्थित हो गए। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा की राम कथा होने से यहां का पूरा प्रवेश की राह में हो गया ।राज्यपाल कलराज मिश्रा कथावाचक विजय कौशल महाराज का आभार प्रकट किया। राम कथा से पहले प्रसिद्ध गजल और भजन गायक अहमद हुसैन ,मोहम्मद हुसैन ने विघ्नहर्ता गणेश जी वंदना की । शिव ,राधा कृष्ण भजनों का गायन किया। श्रद्धालुओं ने आनंद लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.