नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल में बुधवार को प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया पीएम श्री योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। जिसके तहत देश भर में 14597 स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रुपए दीक्षित एवं उन्नत किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस को मंजूरी दे दी गई है । यह जानकारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों को दी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि पीएम श्री स्कूल योजना को 2022 -27 तारीख 5 वर्षों की अवधि में लागू किया जाएगा। इस पर 27360 करोड़ रुपए खर्च होंगे । इसमें केंद्र 18128 करोड़ों रुपए खर्च करेंगे । इससे 18 लाख स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा । सबसे खास बात है कि यह सभी स्कूल सरकारी होंगे जिनका चयन राज्य सरकार और केंद्र सरकार के अधिकारी मिलकर करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.