परिजनों ने तीन दिन से नहीं उठाया अस्पताल से युवक का शव

जीण माता मंदिर के बाहर से टक्कर मारकर किया था युवक का अपहरण


सीकर। जिले के खाटूश्यामजी थाना अंतर्गत गोवर्धनपुरा में शादी में आए युवक का अपहरण कर मारपीट की और घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या के मामले में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार दानाराम वर्मा की बेटी की शादी 7 सितंबर को बारात में रोशन लाल पुत्र मदनलाल सांसी निवासी निंम्बेड़ा थाना जीण माताजी कार लेकर आया था। उसी दौरान कानाराम व अन्य छह सात युवकों ने रोशन लाल की कार को टक्कर मारकर अपहरण कर ले गए। रोशन लाल के साथ मारपीट कर हाईवे पर बधाला की ढाणी के पास पटक कर चले गए। स्थानीय लोगों ने घायल को पलसाना सीएचसी में भर्ती करवाया।हालत खराब होने पर जयपुर रेफर किया गया। अपेक्स अस्पताल में इलाज के दौरान रोशन लाल की 12 सितंबर को मौत हो गई। परिजन शव लेने से मना कर 3 दिन से जयपुरिया अस्पताल में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक को कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन में गठित डीएसटी टीम, रानोली पुलिस थाना, खाटूश्यामजी पुलिस थाना की संयुक्त कार्रवाई कर रींगस डीवाईएसपी कन्हैया लाल के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी कानाराम पुत्र मांगीलाल गुर्जर निवासी रेवासा, अजय बेनीवाल पुत्र राम चंद्र निवासी शेरपुरा,विक्रम सिंह पुत्र श्रवण जाट निवासी मांझीपुरा, हेमराज कटारिया पुत्र मुन्ना राम निवासी पलसाना,गोविंद राम मीणा पुत्र कन्हैया लाल मीणा व अशोक कुमार पुत्र राजूराम मीणा निवासी सांगरवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जुर्म साबित होने पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।मामले को लेकर रींगस डीवाईएसपी कन्हैया लाल जांच कर रहे हैं।आरोपियों के पास से बोलेरो कार भी बरामद की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों के खिलाफ अन्य थानों में भी अपराधिक मामले दर्ज है।पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.