नई दिल्ली। राजस्थान के सियासी बवंडर के बाद कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक मलिकार्जुन खडगे और अजय माकन ने सोनिया गांधी के निर्देश के बाद आज लिखित में 9 पन्नों की रिपोर्ट बनाकर पेश कर दी है । बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को क्लीन चिट दे दी है। लेकिन इस पूरे मामले में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल और प्रताप सिंह खाचरियावास को पूरे मामले के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। उन्होंने दोनों पर कार्यवाही की अनुशंसा भी की है । रिपोर्ट में जलदाय मंत्री और मुख्य सचेतक महेश जोशी पर भी विधायकों को बरगलाने का आरोप लगाया है। धर्मेंद्र राठौर को सारे मामले को हैंडल करने का दोषी ठहराया गया है ।अब पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान को करना है । हालांकि इस विषय में अनुशासन समिति के चेयरमैन एंथोनी को बुला लिया गया है वे केरल में चल रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर छोड़कर दिल्ली पहुंच गए हैं अब जल्द ही वह रिपोर्ट ज्यादा पर कोई निर्णय कर सकेंगे हालांकि अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी का ही होगा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.