जयपुर । राजस्थान की सियासत में मचे घमासान के बीच कांग्रेस पार्टी में अनुशासनहीनता बरतने पर पार्टी पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर पार्टी आलाकमान ने कार्यवाही करते हुए राजस्थान सरकार में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ,जलदाय मंत्री और मुख्य सचेतक डॉक्टर महेश जोशी और आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं इस पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को क्लीन चिट दी गई है ।

प्रताप सिंह खाचरियावास और अन्य नेताओं पर फिलहाल किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अब तीनों नेता पार्टी के द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब देंगे। हालांकि धारीवाल और जोशी दिन में ही बयान दे चुके हैं कि पार्टी जो नोटिस देगी उसका पार्टी प्लेटफार्म पर जवाब दिया जाएगा । जोशी का कहना था कि अजय माकन उनकी बात को समझ नहीं पाए, या फिर वह हमें समझा नहीं पाए। लेकिन पार्टी के स्तर पर दिए गए कारण बताओ नोटिस के बाद कहीं न कहीं पार्टी में उठ रहे बगावती स्वर पर जरूर रोक लगेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.