सुमेरपुर। (अरविंद जोशी) पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा की ईश्वर , संत और जनता जिसके साथ हो उसके जीवन में कभी बाधाएं नहीं आती है। मेरे साथ ये तीनों ही थे । इसलिए बीते 4 साल कैसे निकल गए पता ही नहीं चला । उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका का प्रयास । उनका यह मंत्र कामयाबी की कुंजी है। पूर्व सीएम ने कहा कि 1 साल बाद राजस्थान पिछड़ेपन के अभिशाप से बाहर निकलेगा और अब विकास की राह पर तेजी से जुड़ेगा।

वे तखतगढ़ में अवधेश ब्रह्मचारी जी महाराज के चातुर्मास धाम से बोल रही थी। उन्होंने कहा कि लोग नारा लगाते हैं , तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं । जबकि मैं कहती हूं आप सब आगे बढ़ो ,मैं आपके साथ हूं । राजे ने कहा कि प्रदेश ने बहुत कुछ दिया है ,जिसे भुला नहीं सकते हैं। मुझ पर आरोप लगता है की ईश्वर में भरोसा करती हूं, मैं स्वीकार करती हूं कि मैं ईश्वर के भरोसे ही हूं, बिना भगवान के साथ सुथरी राजनीति नहीं हो सकती । उन्होंने कहा कि राजस्थान में बदलाव आएगा, अगर आप साथ दोगे । रावण के साथ-साथ समाज में व्याप्त बुराइयों को भी जलाएं। एक नया राजस्थान बन बनाएं । उन्होंने गुजरात में अंबा माता मंदिर, पाली जिले में सुंधा माता के दर्शन किए । अवधेश जी महाराज और सभी साधु संतों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान बीजेपी के नेताओं ने उनका स्वागत भी किया ।

यह नेता रहे मौजूद

इस मौके पर सांसद पीपी चौधरी, विधायक जोराराम कुमावत, भाजपा जिलाध्यक्ष मंसाराम परमार, पूर्व विधायक मदन राठौड़ , पूर्व विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ,बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज नामा ,नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, , पार्षद राजेश कुमावत, अधिशासी अधिकारी मदन लाल तेजी ,सीओ रजत विश्नोई ,सुमेरपुर थाना अधिकारी रामेश्वर भाटी, तखतगढ़ थाना अधिकारी मोतीराम चारण, सांडेराव थाना अधिकारी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे । वसुंधरा राजे का स्वागत किया ।देवासी समाज ने भी चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया ।चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष बाबूलाल रांकावत व पदाधिकारियों ने वसुंधरा राजे का सम्मान किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.