लखनऊ। खबर यूपी के भदोही से है।जहां एकता दुर्गा पूजा पंडाल में आरती के समय भीषण आग लग गई। हादसे में 60 से अधिक लोग झुलस गए। इनमें 43 की हालत गंभीर है। उन्हें वाराणसी रेफर किया गया है। इलाज के दौरान 3 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना औराई इलाके में नरथुआं इलाके की है। आरती के दौरान पंडाल के अंदर करीब 150 से अधिक लोग मौजूद थे। इसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। अचानक पंडाल के एक हिस्से में आग भड़क गई। इसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। भीड़ ज्यादा होने की वजह से लोग जब तक बाहर निकलते, उससे पहले आग की चपेट में आ गए। हालांकि दुर्गा पूजा की अनुमति ली गई थी। लेकिन परिसर के आस-पास अग्निशमन विभाग की फायर ब्रिगेड नहीं खड़ी थी। लिहाजा बचाव के शुरुआती 20 मिनट पंडाल पर पानी की बौछार नहीं डाली जा सकी। इसके बाद दमकल कर्मी पहुंचे और 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। वाराणसी के ADG राम कुमार ने घटना की जांच के लिए 4 सदस्य SIT गठित की है। टीम में भदोही के अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, एक्सईएन हाईडिल और फायर सेफ्टी ऑफिसर शामिल हैं। ये जांच टीम 4 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.