सीएम योगी ने किया 3 दिन का राजकीय शोक घोषित

नई दिल्ली । समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे केंद्रीय रक्षा मंत्री रहे समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव का आज मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उन्हें कुछ दिन पूर्व ही स्वस्थ होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।उसके बाद से लगातार वेंटिलेटर और सीसीयू में भर्ती थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके सुपुत्र अखिलेश यादव राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मायावती समेत तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है । उनके उत्तर प्रदेश की राजनीति में भारी क्षति हुई है अपितु केंद्र राजनीति में भी बारिश होती हुई है।

मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक सफर
22 नवंबर 1939 को इटावा के सैफई गांव में हुआ जन्म
60 के दशक में राम मनोहर लोहिया समाजवादी आंदोलन के सबसे बड़े नेता रहे
जसवंतनगर से 1967 में पहली बार चुने गए विधायक
इमरजेंसी के दौरान मुलायम सिंह यादव जेल भी गए
मुलायम सिंह यादव 1977 में पहली बार राज्य मंत्री बनाए गए
1977 में यूपी में पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष चुने गए
मुलायम सिंह 1980 में यूपी में लोक दल के अध्यक्ष भी रहे
1982 से 1985 तक विधान परिषद और नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई


5 दिसंबर 1989 में पहली बार यूपी के मुख्यमंत्री बने
विवादों से भी मुलायम सिंह यादव का रहा नाता
काफी चर्चा में रही भाजपा की रथयात्रा पर बयानबाजी
भाजपा की रथयात्रा को भी अयोध्या जाने से रोकने का किया था प्रयास
1990 में वीपी सरकार के गिरते ही मुलायम ने जनता दल की सदस्यता ली
कांग्रेस के समर्थन से मुलायम सिंह सीएम बने रहे
1991 में कांग्रेस के मुलायम सरकार से समर्थन वापस लेते ही उनकी सरकार गिर गई
सरकार गिरने के बाद मुलायम सिंह यादव ने खुद की पार्टी बनाने का लिया फैसला
4 अक्टूबर 1992 को समाजवादी पार्टी की स्थापना की
सत्ता में आने के लिए 1993 में बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन किया
मतभेदों के कारण इस गठबंधन को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया
लेकिन उन्हें जनता दल और कांग्रेस का समर्थन मिला और फिर से मुलायम मुख्यमंत्री बने
1996 में मुलायम सिंह यादव इटावा के मैनपुरी से लोकसभा सदस्य बने
एचडी देवगौड़ा की सरकार में देश के रक्षा मंत्री रहे
1 जून 1996 से 19 मार्च 1998 तक रक्षा मंत्री रहे
मुलायम सिंह यादव 3 बार यूपी के मुख्यमंत्री बने
साल 2002 में बसपा के साथ गठबंधन कर मुलायम ने फिर से यूपी में सरकार बनाई

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.