जयपुर। दोपहर लगभग 12:30 बजे अचानक से व्हाट्सएप ने काम करना बंद कर दिया। पहले लोगों ने एक दूसरे से जानकारी जुटाना शुरु किया । फिर खुद का डाटा चैक किया फिर एक दूसरे को फोन पर टटोला। फिर धीरे-धीरे पता लगा कि न केवल जयपुर,राजस्थान में ये तो देश भर में व्हाट्सएप सर्वर डाउन होने के चलते बंद हो गया । भारत में राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों में यूजर्स ने इसकी शिकायत की। वेबसाइट ब्रेकडाउन डिटेक्टर में मैसेंजर सर्विस बंद रहने की जानकारी दी । व्हाट्सएप के काम नहीं करने की खबर भी चेक करने लगी दुनिया भर में व्हाट्सएप से 2 अरब से ज्यादा एक्टिव यूजर्स है।

भारत में त्यौहारी सीजन भी है तो व्हाट्सएप के अचानक बंद होने से लोगों के रामा श्यामा के मैसेज आना बंद हो गए। लोग छुट्टियों पर भी थे ऐसे में इन मैसेज ओं की संख्या करोड़ों में है जो व्हाट्सएप पर ही मैसेज भेज कर अपना काम पूरा कर रहे थे। ऐसे में उनका सारा काम ही ठप हो गया। आखिरकार डेढ़ घंटे बाद लगभग 2 बज कर 6 मिनट पर व्हाट्सएप ने फिर से काम शुरू किया। तब जाकर लोगों ने राहत के सांस ली। वरना तो यह है कि फेसबुक, ट्विटर सब जगह यही ट्रेंड कर रहा था। चलो व्हाट्सएप बंद हुआ तो कम से कम डेढ़ घंटे तक लोगों ने अपने निकटवर्ती लोगों से फोन पर चर्चा तो कर ही ली। वरना तो सामने देखकर लोग बात करने से बचना चाहते है। वाट्सएप फिर से शुरु होने से लोग फिर अपने काम में व्यस्त हो गए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.