जयपुर। राजस्थान की राजनीति में इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, 1 दिन पूर्व प्रताप सिंह खाचरियावास ने महेश जोशी के लिए कहा था कि सच बोले गुलाम की तरह व्यवहार नहीं करें। इस पर पलटवार करते हुए आज जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि मैंने कभी किसी के सम्मान में कोई कमी नहीं रखी है। मैंने कभी किसी को गद्दार, गुलाम नहीं कहा मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आरोपों को लेकर मन आहत है उनसे ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती थी । मैंने प्रताप सिंह खाचरियावास को लेकर किसी तरह का कोई बयान भी जाए नहीं दिया है मैंने मेरे ही विवाद को लेकर कहा था कि मेरे बाद में मेरे सारे काम हो रहे हैं और यदि किसी के नहीं हो रहे हो तो वह मुख्यमंत्री जी से शिकायत करें प्रताप सिंह जी का नाम भी नहीं लिया। लोकतंत्र में सहमति और असहमति हो सकती है ,लेकिन किसी को गुलाम बताना ठीक नहीं है ,मैं गुलाम हूं लेकिन कांग्रेस पार्टी का गुलाम हूं ।शालीन व्यवहार का गुलाम हूं ,सभ्य तरीके से बातों को रखता हूं ,मैंने कभी किसी के सम्मान में कमी नहीं रखी है, मैंने कभी किसी को गुलाम या गद्दार भी नहीं कहा है, तो मैं उम्मीद करता हूं कि सामने वाला भी सही शब्दों का चयन करें।

मुख्यमंत्री के लिए सभी मंत्री समान है, सभी मंत्री अपने-अपने विभागों के प्रमुख हैं और वे अपने विभाग का निर्णय लेने में सक्षम है । लेकिन किसी को गुलाम बताना ठीक बात नहीं है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.