खाटू श्याम। हारे के सहारे खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव खाटू श्याम नगरी में खाटू बाबा के मंदिर में धूमधाम से मनाया जा रहा है । मंदिर में श्याम बाबा के जन्मोत्सव की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही है। बंगाल से आए प्रभारी कारीगर कौशिक पात्रा ने बताया कि श्रंगार में गोल्डन पत्ती मोरिया ,मोरिया पति, पातालपानी, गुलदाउदी, मेरीगोल्ड, आशीष आदि फूलों से श्रंगार किया जा रहा है ।20 कारीगर दिन-रात श्रंगार तैयारी कर रहे हैं । बाबा के निज मंदिर परिसर को सज धज कर मत सहित मंदिर परिसर को सज धज कर दुल्हन की तरह तैयार कर दिया जाएगा। आने वाले श्याम भक्त बाबा के सजे धजे निज मंदिर को निहारते हुए मठ में पहुंचकर बाबा की चौखट पर पहुंचकर शीश नवा कर माथा टेक कर , धोक लगाकर घर परिवार व व्यापार की खुशहाली की मंगलकामनाएं करेंगे ।

इसके साथ ही रात्रि में रंग बिरंगी रोशनी से बाबा श्याम का निज मंदिर जगमगा उठेगा । श्री श्याम मंदिर कमेटी के संरक्षक प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि देश के कोने कोने से आने वाले लव-कुश श्याम भक्तों की सुरक्षा वह सुगम दर्शन व्यवस्था को लेकर 300 सिक्योरिटी गार्ड 330 गार्ड तैनात किए जाएंगे। जो आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन करवाएंगे। वहीं बाबा का कोलकाता से आए सतरंगी फूलों से विशेष आकर्षक श्रंगार किया गया। जिसके आने वाले श्याम भक्त दर्शन का लाभ उठाएंगे ‌। वहीं श्री श्याम मंदिर कमेटी ने आने वाले भक्तों के लिए जिक जैक की लाइनों में जल व्यवस्था बिस्किट जलपान की व्यवस्था भी की गई है। वही मंदिर कमेटी द्वारा जगह-जगह अस्थाई सुलभ शौचालय भी लगाए गए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.